हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ-93 संबंध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं
स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के जिला प्रधान कुलदीप चौहान ने अंबाला में
अध्यापकों की रेशनेलाइजेशन के संबंध में रूपा सैनी सहायक निदेशक शिक्षा
मंत्री की बैठक में लिए गए फैसलों से अवगत कराया जिसमें नर्सरी के बच्चों
को शामिल करने, 26 छात्र सं या पर दूसरा अध्यापक देने, 31 जुलाई की छात्र
सं या को आधार मानना आदि शामिल है। जिला सचिव बृजमोहन ने बताया कि अध्यापक
11 बजे तक निदेशक के इंतजार में बैठे रहे। उनके पास रेशनेलाइजेशन के संबंध
में स्पष्ट निर्देश नहीं थे जिस कारण और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। संघ ने
इस अव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति दर्ज की तब जाकर अधिकारी ने निदेशालय से
मार्गदर्शन मांगा परन्तु नर्सरी की संख्या को छात्र संख्या में जोड़ने से
इंकार कर दिया। खंड सचिव नारायणगढ़ प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार एक तरफ तो
संघ से बातचीत कर फैसले ले रही है किंतु फैसलों के संबंध में रेशनेलाइजेशन
करने वाले अधिकारियों को अवगत नहीं करवाया जा रहा। जिला प्रैस सचिव अशोक
सैनी ने कहा कि जिला अंबाला मे दूसरी बार रेशनेलाइजेशन की जा रही है परन्तु
लगता है कि इस बार भी यह अव्यवस्था की भेंट चढेगी। संघ ने चेतावनी दी कि
यदि संघ के साथ मीटिंग में लिए गए फैसलों पर यदि शिक्षा मंत्री एवं
निदेशालय जल्द कार्रवाई नहीं करते तो संघ चुप नहीं बैठेगा और 5 सितंबर से
14 सितंबर तक आम जनता से संगोष्ठियां, सेमिनार, जनसभाएं करेगा और सरकार की
जन शिक्षा विरोधी नीतियों की पोल जनता में खोलेगा। इस मौके पर भारत भूषण
सैनी, शहजादपुर प्रधान तरसेम सरो, नारायणगढ़ उप प्रधान तलविन्द्र काजल, उप
प्रधान माला सिंह, जिला सचिव सचिन धीमान उपस्थित रहे।...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.