जेबीटी शिक्षकों की रेशनेलाइजेशन पर हुई काउंसिलिंग
कुरुक्षेत्र : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को जेबीटी शिक्षकों की रेशनेलाइजेशन के लिए काउंसलिंग आयोजित हुई। जिसमें जेबीटी शिक्षकों को उनकी मांग के आधार पर स्टेशन अलॉट किए गए। सबसे पहले महिला और विकलांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई। गौरतलब है कि 25 जुलाई को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा विभाग की फाइनेंस कमिश्नर सुरीना राजन से पंचकूला स्थित उनके कार्यालय में मिला था। जिसके तहत पहले की गई काउंसिलिंग को रद्द कर नए सिरे से काउंसिलिंग के आदेश सुरीना राजन ने जारी किए थे। जिनके तहत सोमवार को काउंसिलिंग हुई। हालांकि सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने काउंसिलिंग का विरोध किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विनोद चौहान व प्रेस सचिव सूबे सिंह सुजान ने कहा कि शिक्षकों को उनकी पसंद से स्टेशन मिल रहे हैं, लिहाजा विरोध उचित नहीं है। कुल 39 शिक्षकों को रेशनेलाइजेशन के तहत नए स्टेशन दिए गए। इस अवसर पर शिक्षक सुमन प्रकाश, सचिव मांगेराम, विक्रम चौहान, सुखविंद्र सिंह, संजीव बत्तान और राजेश राज मौजूद थे। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.