भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया सोमवार को भी शुरू नहीं हो सकी। हालांकि सोमवार को ऑनलाइन में आ रही त्रुटियों पर टेस्ट किए गए। इससे मंगलवार से यह प्रक्रिया शुरू की जाए तो दोबारा से पटरी से न उतरे। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के हजारों स्कूलों के लाखों छात्रों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरवाने का फैसला किया था। इसके तहत 29 जुलाई से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन इसके बाद से लेकर अभी तक एक भी रेगुलर छात्र का आवेदन फार्म ऑनलाइन नहीं भरा जा सका। मजबूरी में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी। लेकिन ऑफलाइन प्रक्रिया भी काफी जटिल है। प्रदेश के स्कूलों में फार्म वितरण करने में काफी समय लग रहा है। इसके साथ ही दोबारा से इन फार्मो को भरकर शिक्षा बोर्ड के समन्वय केंद्रों में जमा करवाने में वक्त लग सकता है। इसलिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन की इच्छा है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्रक्रिया भी जारी रखी जाए, ताकि समय बच सके। बता दें कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू से ही विवादों में रही है। शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव डी के बेहरा ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने के मौखिक आदेश दिए थे। इसके बाद उनका स्थानांतरण नारनौल उपायुक्त के पद पर हो गया। उनके बाद भिवानी के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को शिक्षा बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया तो उन्होंने आनलाइन प्रक्रिया पर रोक लगा दी और ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए। लेकिन वर्तमान सचिव डॉ. अंसज सिंह को शिक्षा बोर्ड का सचिव नियुक्त किए जाने के बाद बोर्ड अधिकारियों ने उन्हें आनलाइन प्रक्रिया के लिए राजी कर लिया और करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का टेंडर छोड़ दिया गया। करोड़ों रुपये बर्बाद करने के बाद भी बोर्ड प्रशासन को कोई फायदा नहीं होता देख, पुन: ऑफलाइन की और बढ़ना पड़ा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन की त्रुटियों को दूर कर टेस्ट किए गए थे। मंगलवार से ऑनलाइन प्रक्रिया दोबारा से चालू कर दी जाएगी। इससे प्रदेश के शिक्षकों व छात्रों को आवेदन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.