अम्बाला : केंद्रीय मंत्री और अम्बाला की सांसद कुमारी सैलजा के आवास के बाहर आठ दिन से धरने पर बैठे गेस्ट टीचरों के लिए गुरुवार देर रात राहत की खबर आई। उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मीटिंग तय हो गई है।
कुमारी सैलजा के ओएसडी डॉ. अजय चौधरी ने अतिथि अध्यापक संघ के अम्बाला जिला इकाई के प्रधान शशि भूषण को बताया कि राहुल गांधी उनसे 14 जनवरी को नई दिल्ली में मिलेंगे। इसके बाद अतिथि अध्यापक संघ ने सैलजा के आवास पर चल रहा धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।
लंबे समय से खुद को नियमित करने का आग्रह कर रहे गेस्ट टीचरों ने बीते सोमवार को सैलजा से मुलाकात के दौरान उन्हें राहुल गांधी से मिलाने की मांग रखी थी। 15 मिनट की मुलाकात के दौरान सैलजा ने उनकी मांगें राहुल गांधी के समक्ष रखकर समय दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन गेस्ट टीचर उससे संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करने लगे जिस पर उनकी पुलिस से धक्कामुक्की हो गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों गेस्ट टीचरों ने सभी सांसदों के निवास के बाहर धरना दिया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.