नई दिल्ली : कैबिनेट ने देश में 15800 मेडिकल सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर गुरुवार को मुहर लगा दी। हालांकि, सीटों में बढ़ोतरी अगले वर्ष से शुरू होगी। इनमें से 10 हजार सीटें मौजूदा मेडिकल कॉलेज बढ़ाएंगे। बाकी 5800 सीटें देश में खुलने वाले 58 नए मेडिकल कॉलेजों में होंगी। नए कॉलेजों के प्रस्ताव को कैबिनेट पहले ही मंजूर कर चुकी है।
एक मेडिकल सीट बढ़ाने पर 1.20 करोड़ रुपए खर्च होगा। 10 हजार सीटें बढ़ाने पर 12 हजार करोड़ खर्च होंगे। 7500 करोड़ रुपए केंद्र देगा। 2500 करोड़ रुपए राज्य खर्च करेंगे। मौजूदा मेडिकल कॉलेजों को अपना बुनियादी ढांचा इस तरह बढ़ाना होगा कि वे अधिकतम 250 मेडिकल छात्रों को पढ़ा सकें। साथ ही कैबिनेट ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून 1988 में संशोधन वाले बिल को राज्यसभा में पेश करने को मंजूरी दे दी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.