साढौरा : अम्बाला सांसद कुमारी सैलजा के माध्यम से प्रदेशभर के अनुबंधित अध्यापक 14 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात करके उनके समक्ष अपनी मांगें रखने वाले हैं।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश कमेटी सदस्य सतपाल शर्मा ने बताया कि दो जनवरी से प्रदेश के समस्त सांसदों के निवास पर धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया गया था। छह जनवरी को कुमारी सैलजा ने अपने निवास के बाहर अनुबंधित अध्यापकों से बातचीत करके उनकी मुलाकात राहुल गांधी से कराने का आश्वासन दिया था। मगर अनुबंधित अध्यापकों ने मुलाकात होने तक सांसद निवास पर धरन प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया था। अब कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी से 14 जनवरी को अनुबंधित अध्यापकों से बात करने का समय ले लिया है। जिला संयोजक श्याम कुमार ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात में अनुबंधित अध्यापकों के साथ सांसद कुमारी शैलजा सहित प्रदेश के अन्य सांसद भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलने के लिए प्रदेश भर के हजारों अनुबंधित अध्यापक 14 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बारे में विचार विमर्श करने के लिए 11 जनवरी को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेश कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। जिला नेता बलदेव शास्त्री ने कहा कि अनुबंधित अध्यापक पिछले आठ साल से स्थायी होने के लिए संघर्ष कर रहे है। मगर प्रदेश सरकार उन्हें स्थायी करने का नाम नहीं ले रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.