फरीदाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन कमाल की बात यह है कि अभी तक 10वीं और 12वीं के फस्र्ट सेमेस्टर का परिणाम आया नहीं है। इस बार लेक्चरर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इससे देरी से उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ। अभी परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों और शिक्षकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
शुक्रवार को हरियाणा बोर्ड की ओर से सभी गवर्नमेंट स्कूल, अनुदान प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमे सभी स्कूलों से उनके स्टॉफ की जानकारी को ऑन लाइन मांगा गया है। इसके माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि मार्च-अप्रैल में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, मुख्य परीक्षक एवं उप परीक्षक की नियुक्तियां की जानी हैं। इसके लिए स्टाफ स्टेटमेंट की अप-डेट जानकारी बोर्ड को होनी आवश्यक है। हालांकि स्कूलों की ओर से यह जानकारी सितंबर व अक्टूबर में आयोजित प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के समय बोर्ड को भेजी गई थी। लेकिन अब इसकी संशोधित अपडेट बोर्ड को भेजनी होगी। जिससे परीक्षा की ड्यूटी लगाते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। बोर्ड की प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा के अनुसार स्कूलों को यह जानकारी ऑनलाइन देनी है। बोर्ड की साइट पर सभी जानकारी अपडेट करनी होगी। इसके लिए 10 से 17 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.