हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में मुन्ना भाइयों पर कड़ी नजर रहेगी। बोर्ड ने मुन्ना भाइयों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने का भी फैसला किया है। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही वीडियोग्राफी का काम शुरू हो जाएगा। यह काम ओएमआर शीट सीलबंद होने तक जारी रहेगा।
इस बार प्रबंध पुख्ता
पात्रता परीक्षा पर कई दफा सवाल खड़े हुए। इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए बोर्ड ने वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों के दो बार अंगूठों के निशान लिए जाएंगे। एक दफा परीक्षा शुरू होने पर और दूसरी दफा परीक्षा खत्म होने पर।
"बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही वीडियोग्राफी शुरू हो जाएगी। वीडियोग्राफी कराने का मकसद परीक्षा में पारदर्शिता लाना है।"--सोमदत्त, सहायक सचिव, विशेष परीक्षा शाखा
पिछली बार बने 75 केस
पिछले वर्ष 25 व 26 जून को पात्रता परीक्षा हुई थी। दो दिन तक हुई परीक्षा में कुल 75 यूएमसी केस बने। जिनमें अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, करनाल व पानीपत के 1-1, गुडग़ांव के 2 व यमुनानगर के 3 केस शामिल हैं। इसके अलावा 26 जून को कुल 65 यूएमसी केस बने, जिनमें अंबाला में 6, फतेहाबाद में 7, फरीदाबाद में 11, , हिसार में 2, करनाल में 20, कैथल में 5, रेवाड़ी व चंडीगढ़ में 1-1, पानीपत में 4 व यमुनानगर में 7 केस बने। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.