अम्बाला सिटी : कहर बरपाती ठंड व कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। डीसी केएम पांडुरंग ने निर्देश दिए हैं कि 20 से 22 जनवरी तक जिले का कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। अगर कोई स्कूल खुलता है तो उसके संचालक/प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डीसी ने शुक्रवार व शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे।
जबसे स्कूल खुले हैं, ऐसा लगता है कि ठंड भी खुल गई है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आ रही है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक धुंध छाई रही। इसके बाद मौसम साफ तो हुआ लेकिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। पूरा दिन बच्चे स्कूलों के कमरों में ठंड के कारण सिकुड़ते नजर आए इसलिए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। डीसी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल एवं मुख्याध्यापकों को इन निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जारी रहेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.