भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 14 जिलों में 501 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 31 परीक्षा केंद्र कम हैं। एचटेट के लिए इस बार भी करीब 15 हजार से अधिक बोगस आवेदन किए गए हैं।
सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1 व 2 फरवरी को आयोजित किए जा रहे एचटेट के लिए कुल 501 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। पिछले साल परीक्षा केंद्रों की संख्या 532 थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के लिए उन्हीं जिलों का चयन किया है, जिनमें पिछली बार संचालन किया गया था।
3 लाख 33 हजार 638 उम्मीदवारों ने पार किया केवल पहला स्टेप
सूत्र बताते हैं कि एचटेट के लिए आनलाइन आवेदन के दौरान 3 लाख 33 हजार 187 उम्मीदवारों ने केवल एक स्टेप पार किया। इन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया, लेकिन न तो फीस भरी और न ही चालान फार्म डाउनलोड किया। प्रदेश के 3 लाख 10 हजार 638 उम्मीदवारों ने सभी स्टेप पार करते हुए तीनों लेवल में सही आवेदन किया है। एक उम्मीदवार को एक से अधिक लेवल में आवेदन करने की छूट दी गई थी। इस वजह से इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की कुल संख्या 3 लाख 10 हजार 638 है। लेकिन तीनों लेवल का जोड़ 3 लाख 82 हजार 623 है।
5260 उम्मीदवारों को दी शिक्षा बोर्ड ने राहत
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के 5260 उन उम्मीदवारों को राहत दी है, जिन्होंने एचटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन बैंक में फीस जमा करवाने के बाद फीस का विवरण दर्ज नहीं करवा पाए थे। इस वजह से वे कंफरमेशन पेज नहीं निकाल पाए थे।
बोर्ड प्रशासन ने अपने स्तर पर ही इन उम्मीदवारों की फीस का ब्यौरा संबंधित बैंकों से ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि ये उम्मीदवार अब अपने स्तर पर ही कंफरमेशन पेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं है।
लगभग 15 हजार आवेदन निकले बोगस
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के आवेदनों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। तीनों लेवल में इस बार करीब 3 लाख 98 हजार आवेदन आए थे। इनमें से 3 लाख 82 हजार 623 आवेदन ही सही पाए गए हैं।
ये रहेगी तीनों लेवल की स्थिति
लेवल 1- 123177
लेवल-2-154881
लेवल-3-103565 dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.