.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 20 January 2014

विभिन्न श्रेणी के 8672 पद भरेगी प्रदेश सरकार

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। विभिन्न विभागों में 8672 पद भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पद हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। विभागों, बोर्ड और निगमों में लिपिकों के 6783 पदों को भरा जाएगा। 
स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 297 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी) के 349 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (द्वि-भाषी) के 311 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 23 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 12 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 85 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 13 पद, सीनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (हिंदी) के दो पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 54 पदों को विज्ञापित किया गया है। विभागों, बोर्ड और निगमों में ड्राइवर (लाइट ट्रांसपोर्ट वाहन) के 379 पद, ड्राइवर (हेवी ट्रांसपोर्ट वाहन) के 341 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के 13 पद, बागवानी विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के चार पद और राज्य सैनिक बोर्ड में ट्रैक्टर ड्राइवर के छह पदों को भी भरने की अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन करने के लिए कोई फीस अदा नहीं करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी व शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2014 निर्धारित की गई है।                           dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.