सिरसा : रविवार 19 जनवरी को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन द्वारा जारी किए गए 92 कैटेगरी के पदों पर भर्ती की लास्ट डेट थी। फोटोस्टेट व टाइपिंग की दुकानों के आगे बेरोजगारों की भीड़ थी मगर फार्म लास्ट डेट को किसी का भी नहीं भरा गया क्योंकि वेबसाइट से उम्मीदवार का ब्यौरा तो लिया जा रहा था मगर फार्म सबमिट नहीं हो पा रहा था। शाम तक विरेंद्र जैसे जैसे हजारों बेरोजगार युवा बिना फार्म भरे ही रहे गए। सभी मायूस होकर घर लौट गए। वहीं आवेदनकर्ताओं ने आवेदन करने की डेट आगे बढ़ाने की मांग की है।
हेल्पलाइन नंबर रहा बिजी
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की वेबसाइट से फार्म सबमिट ना होने के कारण पूरा दिन लोग हेल्पलाइन नंबर 09041555547 पर कॉल करते रहे। फोन पर सिर्फ एक ही घंटी बजने के बाद आवाज आती रही, उपभोक्ता नाल तुसी गल करणा चावंदे हो। ओ इस वेले मशरूफ हन। पूरा दिन हेल्पलाइन नंबर भी बिजी आता रहा। इसके अलावा वेबसाइट पर दिए गए सेक्रेट्री के लैंडलाइन नंबर व चेयरमेन के लैंडलाइन नंबर पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की ओर से 26 विभागों के लिए कुल 92 कैटेगरी के पदों पर आवेदन भरे जाने थे। स्टाफ सेलेक्शन की ओर से 20 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी किया गया था जिसके लिए लास्ट डेट 19 जनवरी थी। यानि आवेदकों को सिर्फ एक महीने का ही समय मिला।
चालान की अंतिम डेट 25 जनवरी तक
92 कैटेगरी के लिए चालान फीस भरने की लास्ट डेट 25 जनवरी तक है। चालान फीस बैंक में जमा होगी। जनरल कैटेगरी की महिला के लिए 50 रुपये व 75 रुपये है। जनरल कैटेगरी के पुरुष के लिए 100 रुपये व 150 रुपये। अनुसूचित जाति व पिछला वर्ग कैटेगरी की महिला के लिए 13 व 18 रुपये है।
92 कैटेगरी के पदों पर भरे जाने थे आवेदन
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की ओर से 26 विभागों की 92 कैटेगरी के पदों पर किए जाने थे आवेदन, शहर के हजारों उम्मीदवार बिना फार्म डाले रह गए
सबमिट नहीं हो रहा था फार्म
"पूरा दिन हमारे पास लोग आते रहे जिनको विभिन्न कैटेगरी के लिए पदों पर आवेदन करना था। हम संडे के दिन भी आए क्योंकि आज ऑनलाइन फार्म भरने लास्ट डेट थी मगर सुबह से एक भी फार्म वेबसाइट से भरा नहीं गया। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की वेबसाइट से आवेदक का पूरा ब्यौरा तो दर्ज होता रहा मगर फार्म सबमिट नहीं हो सका।"-- मोनू पतली डाबर, संचालक श्रीसाईं एसोसिएट।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.