जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कार्यकारिणी की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक के साथ हुई। बैठक में इस सत्र की चार स्थानीय अवकाश मकर संक्रांति, गोगा नवमी, छोटी दिवाली व भैया दूज घोषित कराई गई।
शिक्षकों की मांग पर मेडिकल बिल क्लेम के लिए वरिष्ठता सूची कार्यालय द्वारा जारी कर दी गई। इसके अलावा जेबीटी तथा सीएंडवी की स्थायीकरण सूची तैयार करने बारे दावे तथा आपत्तियां मांगने पर भी सहमति जताई गई, वहीं अध्यापकों की निजी मिसल बारे में भी सभी स्कूलों से सूची मांगी जाएगी। जिन अध्यापकों की निजी मिसल उपलब्ध नहीं है, इसकी सूचना स्कूल मुखिया को तुरंत अध्यापकों के नाम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भेजनी होगी।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में प्रेस सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिन अध्यापकों की फाइल कार्यालय में पड़ी है उन्हें तुरंत विद्यालयों में भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं। यात्रा भत्ते की अदायगी के बारे में संघ की मांग पर लंबित यात्रा भत्ता वरिष्ठता के आधार पर भुगतान करने पर सहमति प्रकट की गई। इस दौरान सतबीर शर्मा, संजीव सिंगला, रोहताश, सतबीर गहलोत आदि थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.