सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) में 6 साल बाद टीचिंग की सीधी भर्ती व प्रमोशन का रास्ता शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में साफ हो गया है। मीटिंग के सबसे अंतिम 65 नंबर एजेंडा को मंजूरी देकर सीधी भर्ती व प्रमोशन के लिए तीन कैटेगरी बना दी गई है। जिनके अलग अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी के हिसाब से सीधी भर्ती में नियुक्ति व प्रमोशन मिलेगी। इससे छह साल पूर्व विश्वविद्यालय में टीचिंग की सीधी भर्ती नहीं हो रही थी हालांकि काफी पद रिक्त हैं। 105 प्रोफेसरों के पद स्वीकृत हैं जिनमें 15 प्रोफेसर, 30 एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) व 60 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद शामिल हैं।
फिलहाल विश्वविद्यालय में 6 प्रोफेसर, 15 एसोसिएट प्रोफेसर व 44 असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। अब विश्वविद्यालय में सीधी भर्ती व प्रमोशन लेने वाले प्रोफेसरों के लिए एक क्राइटेरिया निर्धारित कर दिया गया है। पहले कोई क्राइटेरिया नहीं था। 2007 में टीचिंग की भर्ती के बाद भर्तियां नहीं हो पा रही थी। अंतिम एजेंडे के मुताबिक सीधी नियुक्ति व प्रमोशन के लिए तीन कैटेगरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में टीचिंग प्रफोरमेंस शामिल हैं जिसमें बाकायदा नंबर निर्धारित कर दिए हैं। पहली कैटेगरी में कम से कम 75 अंक लेने अनिवार्य होंगे हालांकि अधिक अंक 125 तक रहेंगे। दूसरी कैटेगरी में अतिरिक्त गतिविधियों को शामिल किया गया है जिसमें एनसीसी, इको क्लब, रेडक्रॉस, एनएसएस आदि शामिल हैं। दूसरी कैटेगरी में कम से कम 15 अंक लेने अनिवार्य होंगे इसमें अधिक अंक 50 तक रहेंगे। तीसरी कैटेगरी है रिसर्च की, जिसके भी अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इसी के हिसाब से सीधी भर्ती में नियुक्ति व प्रमोशन मिलेगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.