भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के दौरान किसी भी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के गृह सचिव से सहयोग मांगा जाएगा। साथ ही, सभी पुलिस कप्तानों से पुलिस की सहायता भी ली जाएगी। सूत्र बताते हैं कि एचटेट के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन गृह सचिव से मुलाकात करेगा। बोर्ड के अधिकारी सभी डीसी व एसपी से भी संपर्क साधेंगे, ताकि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने से रोकी जा सके। एचटेट के 501 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं और परीक्षा डय़ूटी लगाने का कार्य जारी है।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह का कहना है कि गृह सचिव से अपील की जाएगी कि पूरे प्रदेश में एचटेट अच्छे ढंग से निपटाने के लिए समुचित संख्या में पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए संबंधित जिला उपायुक्तों व एसपी से भी सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.