झज्जर : प्रदेशभर के लैब सहायक व कंप्यूटर शिक्षकों ने सरकार से उन्हें वेतन दिए जाने की मांग की है। इस वर्ग में सरकार के प्रति रोष इसलिए भी बना हुआ है कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
इस पूरे मामले की जानारी देते हुए पीडि़त सुनील, सत्यव्रत ने बताया कि स्कूलों में स्थापित की गई कंप्यूटर लैब के लिए रखे गए सहायक पिछले करीब दो वर्षों से वेतन के लिए भटक रहे हैं, वहीं चार माह पूर्व कंप्यूटर शिक्षकों को भी अपनी नियुक्ति होने से लेकर वर्तमान तक वेतनमान नहीं दिया गया है।
भूपेंद्रा सोसायटी नामक फर्म ने झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत व करनाल जिलों के सरकारी स्कूलों में निर्धारित मानदंडों के अनुरूप शिक्षकों की भर्ती की। सोसायटी के तहत पांचों जिलों में करीब 750 कंप्यूटर टीचर कार्यरत हैं, जिनमें से अकेले झज्जर जिले में 186 कंप्यूटर टीचर नियुक्त किए गए हैं।
सिक्योरिटी के तौर पर 24 हजार की वसूली
नियुक्ति के समय इन शिक्षकों से बाकायदा 24 हजार रुपए की राशि सिक्योरिटी के नाम पर वसूली गई। इनमें से 8 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट व 8-8 हजार रुपए के दो चेक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों से ले लिए गए।इन शिक्षकों पर इस तरह से दोहरी मार पड़ गई है जिन्होंने 24 हजार रुपए की राशि का भुगतान तो किया ही साथ ही पिछले चार माह से लगातार स्कूलों में भी हाजिरी देने के बाद भी वेतन तक नसीब नहीं हुआ।
शिक्षा मंत्री ने भी वेतन दिलवाने का भरोसा दिया था, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.