सोनीपत : बोर्ड में स्कूल का अच्छा रिजल्ट रहे, इसलिए हिंदू स्कूल, न्यू कोर्ट रोड ने शिक्षा विभाग के आदेशों की परवाह न करते हुए 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को शीतकालीन अवकाश के दिन भी नियमित रूप से आने को कहा है। इसे एक्सट्रा क्लास का नाम दिया गया है।
कड़ाके की ठंड के बीच गांव व शहर के विभिन्न हिस्सों से छात्र स्कूल तो पहुंचे, लेकिन उन्हें कक्षाएं रास नहीं आईं। वे कक्षाओं का बहिष्कार कर डीसी कार्यालय पर पहुंच गए। छात्रों ने उनकी भी छुट्टी कराने की मांग की, ताकि वे ठंड में बीमार होने से बच सके। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्कूल प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया।
सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के विभिन्न स्कूल संचालकों द्वारा अवकाश की घोषणा की हुई है। हिंदू स्कूल में छात्रों को सुबह दस बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए थे, जिससे एक्सट्रा क्लास लगाकर परीक्षा की तैयारी कराई जा सके। यह कक्षा करीब डेढ़ बजे तक लगाई जानी थी। सुबह ठंड में छात्र स्कूल में पहुंचे। जब उन्हें पता लगा कि अन्य सभी स्कूल बंद हैं तो वे एकजुट होकर डीसी कार्यालय पहुंच गए। छात्रों को देख डीसी कैंप ऑफिस पर पुलिस भी पहुंच गई।
बाद में छात्रों ने एसडीएम को अपनी समस्या बताते हुए शिक्षा विभाग के आदेशों के मुताबिक अवकाश कराने की मांग की। उन्होंने छात्रों को अवकाश कराने का आश्वासन दिया। जब वे स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अवकाश करने की घोषणा कर दी।
"गांव से आना पड़ता है। सुबह आने के लिए साधन नहीं हैं। अब अवकाश होने के कारण गांव के अन्य स्कूली छात्र नहीं आते। अन्य दिनों में उनके साथ आ जाता था, लेकिन अब अवकाश होने पर उन्हें अकेला आना पड़ता है।''--अर्जुन, निवासी गढ़ी बिंधरौली।
"अब मौसम साफ है, इसलिए आ जाते हैं, लेकिन यदि कोहरा पडऩा शुरू हो गया तो आने में काफी परेशानी होगी। सुबह दस बजे पहुंचने के लिए सुबह जल्दी घर से चलना पड़ता है। वैसे ठंड लगातार बढ़ रही है।''--नवीन कुहाड़, निवासी बड़वासनी।
"ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह आने में दिक्कत होती है। जब अन्य स्कूलों में अवकाश किया हुआ है तो फिर उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है। उनका भी अवकाश किया जाना चाहिए। वे घर पर बैठकर भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हंै।''--दीपक कुमार, निवासी मयूर विहार। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.