.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 9 January 2014

कैसे होगी एक साल में बीएड, नियुक्ति से पहले छाया संकट

** नवनियुक्त प्राध्यापकों को अप्रैल 2015 तक करनी होगी बीएड
चरखी दादरी : पिछले कुछ दिनों के दौरान हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त किए गए स्कूल प्राध्यापकों में बीएड की शर्त को लेकर असमंजस बना हुआ है। हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव स्कूल एजुकेशन हरियाणा चंडीगढ़ मेमो नं. 2.1.2013, एचएम टीएस बी 2013 सीए दिनांक 29. 4.13 के तहत जारी पत्र में नवनियुक्त प्राध्यापकों के लिए इस शर्त को अंकित किया गया है। पत्र के बिंदु 16 में कहा गया है कि नवनियुक्त प्राध्यापकों को अप्रैल 2015 तक बीएड योग्यता को हासिल करनी है अन्यथा उनकी सेवाओं को बिना किसी नोटिस के समाप्त कर दिया जाएगा। पत्र को लेकर पिछले कुछ दिनों के दौरान नियुक्त किए गए स्कूल प्राध्यापक काफी चिंतित हैं। 
उनका कहना है अभी तो नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में यदि वे इस वर्ष भी बीएड में दाखिला लेते हैं तो अगस्त 2015 तक वे इस शर्त को पूरा नहीं कर पाएंगे। आमतौर पर बीएड का शैक्षणिक सत्र जुलाई से शुरू होता है तथा अगस्त या नवंबर तक नतीजे आते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस वर्ष सर्विस ज्वाइन करने के साथ ही उन्हें नियमित बीएड करने के लिए कम से कम 9 माह का अवकाश लेना होगा जो पहले वर्ष मिलना संभव नहीं है। दैनिक जागरण को नवनियुक्त प्राध्यापक अनिल कुमार, नवीन शर्मा, अभिषेक, रामकुमार इत्यादि ने बताया कि पिछले सालों तक स्कूलों मे नियुक्त प्राध्यापकों के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल पीजी होती थी। 
अप्रैल तक शर्त पूरी करना असंभव : जगजीत
शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक जगजीत साहू ने बताया कि नवनियुक्त प्राध्यापकों के लिए अप्रैल 2015 तक बीएड करने की शर्त पूरी करनी किसी भी तरह से संभव नहीं है तथा एक प्रकार से यह एक तकनीकी कमी है। इसे दुरुस्त कर बीएड करने का समय बढ़ाया जाना चाहिए।                                   dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.