फतेहाबाद : मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कपल केस अध्यापकों को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही विभाग उनको स्टेशन अलॉट कर ज्वाइन करवाने की प्रक्रिया अमल में लाएगा। गौरतलब है कि जिले में कपल केस वाले अध्यापकों की संख्या आठ है। फिलहाल ये अध्यापक दूसरे जिलों में कार्यरत हैं।
3 दिसंबर को हुई थी काउंसलिंग
विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने पर जल्द ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों को गृह जिले में स्टेशन दिए जाएंगे। सात अध्यापकों में से 4 हिसार, 1 मेवात व 3 सिरसा में कार्यरत हैं। विभाग ने कपल केस अध्यापकों की काउंसलिंग करवाई थी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मधु बाला ने 3 दिसंबर को संबंधित अध्यापकों को काउंसलिंग आधार पर स्टेशन अलॉट किए थे।
जल्द करवाया जाएगा ज्वाइन: डीईईओ
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मधु बाला ने कहा कि विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही कपल केस अध्यापकों को संबंधित स्टेशनों पर ज्वाइन करवाया जाएगा।
अध्यापकों को यहां मिलेगा स्टेशन
नाम अब
सुनीत जीपीएस अमानी कालोनी उकलाना
पिंकी रानी जीपीएस मताना
प्रियंका रानी जीपीएस उकलाना गांव एससी बस्ती भूना
सिमरजीत जीपीएस जाखल मंडी देसू मलकाना
नीतिका जीपीएस लाली
हरजीत कौर जीपीएस हरीपुरा
मंजू संखाला जीजीपीएस बरसीन
करूणा जीजीपीएस बीघड़ db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.