जींद/जुलाना : कड़ाके की ठंड में बच्चों को राहत देने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की 12 जनवरी तक छुट्टियां निर्धारित की हैं। वहीं, विभाग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए कई निजी स्कूलों में कक्षाएं चलती मिलीं। गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह मलिक ने जींद, जुलाना समेत कई जगह निजी स्कूलों में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान पांच स्कूल में कक्षाएं चलाई जा रही थीं। इन्हें तुरंत बंद कराया। उन्होंने स्कूल नहीं खोलने की सख्त हिदायत भी दी। साथ ही कुछ स्कूलों का रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिया।
12 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
इन दिनों सर्दी का कहर जारी है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां एक से 10 जनवरी तक घोषित की हुई हैं। 11 जनवरी को दूसरा शनिवार है और 12 को रविवार। ऐसे में स्कूल 13 जनवरी को ही खुलेंगे। इसके बाद फिर 14 जनवरी को छुट्टी है। अब कई निजी स्कूल सरकारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्कूल खोल रहे हैं, जिसके कारण बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल में पहुंचना पड़ रहा है।
चेतावनी देकर स्कूल बंद कराया
जुलाना में सुबह ही जिला शिक्षा अधिकारी ने कई निजी स्कूलों की जांच की। डीईओ को भिवानी रोड स्थित दयानंद स्कूल खुला मिला। उसे चेतावनी देकर बंद कराया गया। जबकि झमौला गांव स्थित पीएसपीएम स्कूल भी खुला मिला। इस दौरान उन्होंने दोनों स्कूलों के रिकॉर्ड कब्जे में लिए। इनके अलावा जुलाना के ऋषिकुल स्कूल, पेगां के इंपीरियल पब्लिक स्कूल और पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के हैप्पी स्कूल संचालकों को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.