चरखी दादरी : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की बैठक सोमवार को रोजगार्डन में हुई। बैठक में राज्य उप-प्रधान यादवेंद्र सिंह फौगाट ने कहा कि एसोसिएशन मास्टरों के हितों के लिए संघर्षरत है। शिक्षक नेता ने बताया कि विभाग ने पदोन्नति बारे शर्त थोपने, मौलिक मुख्य अध्यापक को डीडी पावर अभी तक जारी न करने, शिशु शिक्षा भत्ता काफी समय से न बढ़ाने, हाई स्कूल मुख्याध्यापकों के पदों को शीघ्र न भरने के कारण मास्टर वर्ग में रोष बढ़ रहा है।
2007 में अपग्रेड हुए स्कूलों को प्लान से बदलकर नान प्लान में करना चाहिए। ताकि मास्टरों को समय पर वेतन मिल सके व नए पदों का सर्जन हो सके। चरखी दादरी सब ट्रेजरी में काफी पद रिक्त होने के कारण मास्टरों को समय पर वेतन मिलने में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर के वेतन बढ़ोतरी में मास्टर व प्राध्यापक के वेतन में उतना ही अंतर रखना चाहिए जितना एक ही तिथि को ज्वाइन किए हुए नियमित मास्टर व प्राध्यापक के वेतन में अंतर होता है। पात्रता परीक्षा में भी विज्ञान व गणित मास्टर के लिए एक ही परीक्षा ली जा रही है अर्थात् दोनों की परीक्षा में अलग-अलग विषयों के प्रश्न पूछने चाहिए। वर्तमान परीक्षा में बीएससी मेडिकल के परीक्षार्थी को गणित के प्रश्नों के कारण तथा बीए गणित के परीक्षार्थी को विज्ञान के प्रश्नों के कारण नुकसान उठाना पड़ता है। अत: जिस विषय की पात्रता परीक्षा हो उसी विषय के 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाने चाहिए। बैठक में ब्लॉक प्रधान मनोज कुमार, उप-प्रधान प्रदीप कुमार, सचिव संजय पंवार, बलवान सिंह, मीर सिंह, सुरेश आदि उपस्थित थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.