अंबाला शहर : शहर के एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को हरियाणा सेवानिवृत्त अध्यापक कल्याण संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव कुंदन लाल अरोड़ा ने की।
बैठक में बिना चिकित्सा सुविधा के दी जा रही पेंशन को अधूरी पेंशन बताकर विरोध किया गया। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। संघ ने पंजाब की तर्ज पर पेंशन में आय के अनुसार बढ़ोतरी करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि अनुदान प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त अध्यापकों की समस्याएं दूर नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि उनके वर्ग के साथ सरकार पेंशन प्रदान करने में सौतेला व्यवहार कर रही है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रदान की जा रही पेंशन त्रुटिपूर्ण है। इसका संशोधन एक जनवरी 2006 से किया जाना चाहिए लेकिन सरकार एक अगस्त 2011 से संशोधन कर रही है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों की पेंशन का संशोधन केवल बेसिक-पे के आधार पर किया गया है। उन्होंने मांग की कि इसका संशोधन वेतन और पे ग्रेड को जोड़कर किया जाए ताकि समान पद के लिए समान पेंशन मिल सके। उन्होंने कहा कि कई जिलों में अध्यापकों को पेंशन कई-कई महीने की देरी से मिल रही है। उन्होंने मांग की कि अनुदान प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर सरकारी खजाने से सीधी पेंशन देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अध्यापकों का बताया कि हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग के निदेशक को एसीपी के मामले का निपटारा 4 महीने में करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में वर्तमान कार्यसमिति का कार्यकाल आगामी दो वर्ष के लिए बढ़ाने का सर्वसम्मति फैसला भी लिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.