यमुनानगर : मांगों को लेकर 21 से 23 जनवरी को कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल में जिले के अध्यापक भी भाग लेंगे। यह फैसला हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की एसएनवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुरेंद्र सैनी और सचिव प्यारे लाल तंवर ने की। उन्होंने अध्यापकों में हड़ताल में शामिल होने के लिए जोश भरा।
प्रैस सचिव जगपाल सिंह और सुभाष चंद्र ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जो हड़ताल का सफल बनाने के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल को लेकर उत्साह है। मांगें नहीं मानी जाने पर अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष है। अध्यापकों के सभी वर्गों की मांगों को अनदेखी की जा रही है। सरकार की पीटीआई और वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों के हाई कोर्ट केस में कानूनी लड़ाई में ढील रही है। अध्यापक संघ से मांग करता है कि जो अध्यापक सेवा में आ जाते हैं, उन्हें निकाला नहीं जाए। प्रांतीय मुख्य सलाहकार जरनैल सिंह सांगवान और ऋषिपाल सैनी ने कहा कि विभाग का किसी भी रूप में निजीकरण नहीं किया जाए। अनुबंध आधार पर लगे अध्यापकों को नियमित किया जाए। वेतन विसंगतियां दूर की जाए। राज्य में वेतन आयोग गठित किया जाए। आरक्षित श्रेणियों को बैकलॉग पूरा किया जाए आदि हड़ताल के मुद्दे रहेंगे। इस मौके पर सुखविंद्र सिंह, राकेश धनखड़, यशपाल, ओम प्रकाश, रजनीश गुप्ता, विरेंद्र कुमार, प्रवीण गुप्ता, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, गजे सिंह, रविंद्र प्रताप, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार और दिनेश कुमार उपस्थित रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.