चंडीगढ़ : प्रदेश के कॉलेजों में काम कर रहे गेस्ट लेक्चर्स को भी बढ़े हुए वेतन की उम्मीद जग गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कॉलेजों के गेस्ट लेक्चर्स का भी वेतन जल्दी बढ़ाने का भरोसा दिलाया है। राज्य सरकार ने हाल ही में स्कूलों में काम करने वाले गेस्ट शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की है।
हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज गेस्ट लेक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ. रोहताश नैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल को वेतन में बढ़ोतरी का भरोसा मिला है। डॉ. रोहताश के अनुसार कॉलेज गेस्ट लेक्चर्स ने रविवार को नाहड़ गवर्नमेंट कॉलेज में मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि स्कूलों के अतिथि अध्यापकों का वेतन 23500 रुपये कॉलेज के गेस्ट लेक्चर्स से कहीं अधिक है। कालेज के गेस्ट लेक्चर्स को फिलहाल 22500 रुपये मिल रहे हैं। एक जनवरी 2012 को उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई थी। इस अवधि से पहले गेस्ट लेक्चर्स को 19000 रुपये मासिक वेतन मिलता था। डॉ. रोहताश ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि राज्य में सिर्फ 300 गेस्ट लेक्चर्स हैं और उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.