भिवानी : सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील पकाने के स्थान को बच्चों के लिए वर्जित घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मध्याह्न् भोजन पकाने की रसोई में किसी भी आगजनी की भीषण विभीषिका से बचने के लिए अग्निशमन संयंत्र लगाना जरूरी कर दिया है। हरियाणा प्राइमरी शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में उड़ीसा व कर्नाटक प्रदेश में मिड डे मील पकाते वक्त हुए हादसों से सबक लेते हुए सावधानियां बरतने की नई हिदायतें जारी की गई हैं।
हरियाणा मौलिक शिक्षा महानिदेशालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रत्येक सरकारी स्कूल में मिड डे मील का राशन पकाने के लिए निर्धारित रसोई तक बच्चों को नहीं पहुंचने दिया जाएगा। इसके अलावा मिड डे मील परोसते हुए भी कुक को खास तौर पर जारी हिदायतों का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। अब तक किसी भी सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना पकाने के साथ पर आगजनी की दुर्घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन संयंत्र नहीं लगा हुआ है।
इनका करना होगा पालन
इनका करना होगा पालन
- मिड डे मील खुले में न पकाया जाए, इसके लिए किचन या किसी साफ सुथरे कमरे में ही भोजन बने।
- मिड डे मील बनाने के स्थान पर अग्निशमन यंत्र के साथ-साथ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- मिड डे मील बनाते समय किसी भी छात्र को वहां न जाने दिया जाए।
- मिड डे मील परोसते समय खाने के कंटेनर ऊंचे स्थान पर रखे जाए।
- मिड डे मील सभी बच्चों को कतार बनाकर दिया जाना जरूरी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.