सिरसा : चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय (यूसीडीएल) की ओर से सोमवार से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए अधिकतर विद्यार्थियों के पास रोल नंबर ही नहीं पहुंचे। सोमवार को परीक्षा से पहले विद्यार्थी रोल नंबर लेने के लिए कार्यालय पहुंचे।
हुआ यूं कि सोमवार से डिस्टेंस एजुकेशन की ओर से परीक्षाएं शुरू होनी थी। लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों के पास रोल नंबर ही नहीं पहुंचे। जब विद्यार्थियों ने कार्यालय में पहुंचकर रोल नंबर न मिलने की बात कही तो सीडीएलयू प्रशासन ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर डाक से भेज दिए गए हैं। लेकिन विद्यार्थियों ने डाक से रोल नंबर नहीं मिलने की बात कही। इस पर मौके पर कार्यालय की ओर से विद्यार्थियों को प्रोविजनल रोल नंबर जारी किए गए। सीडीएलयू के प्रशासनिक भवन में रोल नंबर लेने पहुंचे छात्र रोहित, विकास, जतिन, मुकेश, रमेश ने बताया कि रोल नंबर नहीं मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यदि पहले रोल नंबर मिल जाते तो वह परीक्षा की तैयारी ठीक से कर लेते। लेकिन रोल नंबर न मिलने की स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा से घंटों पहले ही कार्यालय पहुंचना पड़ा। जब इस संबंध में दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. सुलतान सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं दूसरी ओर नाम न छापने की शर्त पर निदेशालय के ही एक अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर पहले ही डाक से भेज दिए गए हैं। हो सकता है कि डाक विभाग की गलती के कारण रोल नंबर वितरित न हो पाए हों। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.