सफीदों : हरियाणा सरकार द्वारा एक साथ निकाली गई नौकरियों के आवेदन उम्मीदवारों और बैंक के लिए मुसीबत बन गए हैं। पिछले 15 दिनों से नौकरी के फार्म का चालान कटवाने के लिए बैंक में युवाओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। दिन भर में 500 युवाओं के फार्म ही भरे जाते हैं जबकि सैकड़ों को आए दिन मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा एक साथ हजारों नौकरियों के लिए आवेदन तो आमंत्रित किए हैं, लेकिन इस नौकरी के फार्म के साथ लगने वाले चलान का कार्यभार अकेले स्टेट बैंक ऑफ पटियाला को सौंपा गया है। आवेदकों की भारी भीड़ को निपटाने के लिए बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक समय के बाद भी कार्य करने के बावजूद काम पूरा नहीं हो पा रहा।
सफीदो स्टेट बैंक के प्रबंधक पीके शर्मा ने बताया है कि बैंक में उम्मीदवारों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने चालान के लिए दो कर्मचारी अतिरिक्त लगाए हैं और पिछले 15 दिनों से हर रोज 500 के लगभग चलान भर जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ उम्मीदवार रह जाते हैं। उनका प्रयास रहता है कि किसी को परेशानी न हो। इसके लिए बैंक समय के बाद व रविवार को भी काम निपटाने में लगा रहना पड़ रहा है।
उधर पवन कुमार, परजीत और विकास गोयल इत्यादि आवेदकों ने कहा है कि सरकार को आवेदन करने के लिए अन्य बैंक भी अधिकृत कर देने चाहिए। इससे ना तो लंबी-लंबी कतारें लगेंगी और न ही युवा परेशान होंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.