** सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिलेगा दोबारा नौकरी का मौका।
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नियमित शिक्षकों के छुट्टी जाने की स्थिति में अब पैनल टीचर पढ़ाई कराएंगे। प्रदेश में पहले ही शिक्षकों की काफी कमी चल रही है।
हाल ही हाईकोर्ट से करीब 2800 जेबीटी टीचरों की भर्ती रद्द होने के बाद यह कमी और बढऩे की आशंका हो गई थी। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने अब रिटायर्ड शिक्षकों को पैनल बनाकर पुन: रखने का फैसला किया है। इन्हें काम तभी मिलेगा जब कोई भी नियमित शिक्षक छुट्टी पर जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित अध्यापकों द्वारा हाफ-पे लीव, कम्प्यूटेड लीव, अन्र्ड लीव और स्टडी लीव, महिला अध्यापकों के 6 महीने की मैटरनिटी लीव और 2 साल की चाइल्ड केयर लीव के दौरान सेवानिवृत्त अध्यापकों को स्कूलों में जाकर पढ़ाना होगा। उन्होंने बताया कि यह पैनल हर साल जनवरी में तैयार किया जाएगा और एक अप्रैल से शुरू होकर अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए होगा। उम्मीदवार केवल एक जिले के लिए ही आवेदन कर सकता है। इन अध्यापकों का पैनल सेवानिवृत्त कर्मचारी की वरिष्ठता के अनुसार तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में विभिन्न विषयों के पीजीटी अध्यापकों के पैनल तैयार करेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पीआरटी, टीजीटी और सी एंड बी भाषा के अध्यापकों का पैनल तैयार करेगा। इन अध्यापकों को सरकार की तर्ज पर दिए जाने वाली पे तथा पे बैंड व ग्रेड पे एंट्री लेवल का दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन अध्यापकों की अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.