यमुनानगर : हरियाणा राजकीय कम्प्यूटर अध्यापक व लैब सहायक संघ ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फंूककर रोष मार्च निकाला।
सैकड़ों कंप्यूटर अध्यापक व लैब सहायक कन्हैया साहिब चौक पर इकट्ïठा हुए और वहां से रोष मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय तक नारेबाजी करते हुए गए। जिला प्रधान मनीष सैनी ने कहा कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का हल किया जाएं। क्योंकि वह लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों एवं मंत्रियों से गुहार लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों को हटाया गया है उनको दोबारा से लगाया जाए, ताकि वे बेरोजगार न हो। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे 26 जनवरी को काले झंडे फहराएंगे और इस सरकार में हो रहे भ्रष्ट्राचार, धोखा व कांग्रेस की नीतियों का पर्दाफाश घर-घर जाकर करेंगे। यदि कोई अधिकारी व अन्य नेता दौरा करेगा तो सभी अध्यापक उसका विरोध करंेगे और काले झंडे दिखाएंगे। इसके बाद उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.