भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट के परिणाम की घोषणा के साथ ही इस परीक्षा से संबंधित सभी प्रश्न-पत्रों की उत्तरमाला भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। यह परिणाम गुरुवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले इस परीक्षा के सभी प्रश्न-पत्रों का विश्लेषण विषय विशेषज्ञों से कराया गया है। इसके आधार पर ही उत्तरमाला को अंतिम रूप दिया गया है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र एवं उत्तरमाला का मिलान करने के बाद कोई त्रुटि नोटिस में आती है तो वह इस संबंध में पूर्ण तथ्यों एवं प्रमाणों सहित अपनी शिकायत उनसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसी शिकायत हर हाल में बोर्ड कार्यालय में परिणाम घोषित होने के सात दिनों के भीतर शाम पांच बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। यदि आवेदन प्राप्ति के अंतिम दिवस पर शनिवार, रविवार अथवा अन्य अवकाश आता है तो उसके अगले कार्य दिवस को अंतिम तिथि माना जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.