चंडीगढ़ : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चयनित पीजीटी उम्मीदवारों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग ने अंग्रेजी, हिंदी तथा अर्थशास्त्र के पदों के लिए चयनित पीजीटी उम्मीदवारों से स्कूल आवंटन की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन प्राथमिकताएं मांगी है।
चयनित सभी उम्मीदवार वेबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. पीजीटी काउंसलिंग एचआरवाई.इन या विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. स्कूल एजुकेशन हरियाणा. जीओवी. इन पर लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन के लिए उम्मीदवारों को उसी यूजर नेम तथा पासवर्ड का प्रयोग करना होगा, जो उन्हें राज्य अध्यापक भर्ती बोर्ड द्वारा विज्ञापित पद पर आवेदन के समय मोबाइल पर भेजा गया था। जो उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर बदल चुके हैं, वे इस संबंध में दस्तावेज जांच समिति को निर्धारित प्रारूप में जानकारी दे सकते हैं। ऐसे मामलों में उम्मीदवारों को यूजरनेम तथा पासवर्ड उनके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर यूजर नेम तथा पासवर्ड से लॉग इन कर अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करवा सकते हैं।उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कम से कम 25 विकल्प बताने होंगे ताकि कांउसलिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों को उनकी पसंद का विकल्प मिल सके। ऐसे सभी उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताएं 18 फरवरी 2014 को रात 10 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।
उम्मीदवारों को स्कूल का आवंटन उनके द्वारा दी गई प्राथमिकताओं तथा विभाग की नीति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। विभाग ने 17 फरवरी को पीजीटी अर्थशास्त्र के चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की होने वाली जांच के लिए निर्धारित स्थानों को प्रशासनिक कारणों से बदलने का निर्णय लिया है। पीजीटी अर्थशास्त्र की मेरिट नंबर 1 से 230 तक उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच अब गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20, पंचकूला में जबकि मेरिट नंबर 231 से 449 तक उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, पंचकूला में होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.