फतेहाबाद : जिला में आरोही स्कूलों में नौंवी व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या करीब 4800 है। चूंकि बिना रुचि के भी अनेक विद्यार्थियों के आवेदन करवाए गये हैं, इसलिए परीक्षार्थियों की संख्या जरूर कम होने की संभावना है। वहीं खास बात है कि शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिए तो आवेदन आठवीं व दसवीं के सभी विद्यार्थियों के करवा दिये मगर परीक्षा प्रबंध कोई खास नहीं दिखते। खास तौर पर अभी कोई फ्लाईंग की डय़ूटी के बारे में तय नहीं किया है। इसके अलावा टीचर्स को छुट्टी के दिन परीक्षा डय़ूटी के लिए कोई भत्ता देने का भी प्रावधान नहीं किया गया है।
ऐसे में देखने वाली बात है कि बिना फ्लाईंग के सेंटर वाले स्कूल के प्रबंधक के भरोसे कितनी पारदर्शिता में परीक्षा होगी। यानी कि परीक्षा के नकल रहित होने पर संशय है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.