** आज पहुंचेंगे दिल्ली, अनशन पर महिला शिक्षक की हालत बिगड़ी
चंडीगढ़ : जंतर-मंतर पर नियमित होने के लिए आमरण अनशन कर रहे प्रदेश के अतिथि अध्यापक रविवार को दोबारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगे। सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी 15 हजार गेस्ट टीचर ने नई दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज उठाने का निर्णय लिया है। राजनीतिक दलों के साथ स्कूली छात्रों का समर्थन भी गेस्ट टीचर को मिल रहा है। शनिवार को स्कूलों में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, निजी स्कूल संचालकों और ताऊ देवीलाल के पोते व युवा बोलेगा अभियान के मुखिया अनिरुद्ध चौटाला ने भी गेस्ट टीचर को अपना समर्थन दिया है। आर-पार की लड़ाई लड़ रहे गेस्ट टीचर मांग पूरी हुए बिना आमरण अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। अनशन कर रहे शिक्षकों की हालत काफी बिगड़ चुकी है। शिक्षिका पुष्पा शर्मा शनिवार को बेहोश हो गईं, एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया। पानी पिलाने के काफी देर बाद उन्हें होश तो आ गया, मगर अभी वह बेसुध ही पड़ी हुई हैं। फरीदाबाद से कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना शनिवार को फिर अतिथि शिक्षकों से मिले। dj
चंडीगढ़ : जंतर-मंतर पर नियमित होने के लिए आमरण अनशन कर रहे प्रदेश के अतिथि अध्यापक रविवार को दोबारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगे। सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी 15 हजार गेस्ट टीचर ने नई दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज उठाने का निर्णय लिया है। राजनीतिक दलों के साथ स्कूली छात्रों का समर्थन भी गेस्ट टीचर को मिल रहा है। शनिवार को स्कूलों में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, निजी स्कूल संचालकों और ताऊ देवीलाल के पोते व युवा बोलेगा अभियान के मुखिया अनिरुद्ध चौटाला ने भी गेस्ट टीचर को अपना समर्थन दिया है। आर-पार की लड़ाई लड़ रहे गेस्ट टीचर मांग पूरी हुए बिना आमरण अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। अनशन कर रहे शिक्षकों की हालत काफी बिगड़ चुकी है। शिक्षिका पुष्पा शर्मा शनिवार को बेहोश हो गईं, एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया। पानी पिलाने के काफी देर बाद उन्हें होश तो आ गया, मगर अभी वह बेसुध ही पड़ी हुई हैं। फरीदाबाद से कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना शनिवार को फिर अतिथि शिक्षकों से मिले। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.