बिलासपुर : आखिरकार आ ही गई दसवीं की अंक तालिका। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की डीएमसी जनवरी में तैयार कर दी गई थी, लेकिन उन्हें डिस्पैच नहीं किया जा रहा था। जिससे बच्चों को अगली कक्षा में दाखिले लेने में दिक्कत आ रही थी।
दसवीं कक्षा की सितंबर माह में हुई रि-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जनवरी माह में घोषित हो गया था, लेकिन बोर्ड की ओर से अंक तालिका-डीएमसी-जारी नहीं की गई थी। जिस कारण दसवीं पास करने के बावजूद उनका ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में खबर छपते ही बोर्ड प्रशासन हरकत में आया और परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं जारी कर दी गई।
बच्चों को भेजी गई डीएमसी पर 15 जनवरी की तिथि अंकित है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड की कार्यशैली कितनी सुस्त है। डीएमसी डिस्पैच करने में विभाग ने तीन महीने का समय ले लिया। अब इन बच्चों के अगली कक्षाओं में दाखिले लेने का रास्ता भी साफ हो गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.