सोनीपत . नियम 134 ए के तहत विद्यार्थियों को दाखिला दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी के आदेश व आश्वासन निरंतर कमजोर पड़ते जा रहे हैं। इससे दाखिला नहीं देने वाले स्कूल संचालकों का जहां हौंसला बढ़ रहा है तो वहीं अभिभावकों में बेचैनी है।
इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) कुलदीप दहिया ने यह कहकर दाखिले के लिए अभिभावकों के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया कि वे उनके साथ नहीं जा सकते, क्योंकि उन्हें सिर फूटने का डर लगता है। उनसे बार-बार अपील की गई, लेकिन उनका जवाब नहीं बदला। छात्र अभिभावक संघ के प्रधान विमल किशोर से मोबाइल पर बात करते हुए उन्होंने यह तक कहा कि वे दाखिले नहीं करवा सकते। जो शिकायत उनके पास आएगी तो उसे उच्च अधिकारियों को भेज सकते हैं। जब उन्हें कहा गया कि उन्हें पहले ही कई शिकायतें दी गई हैं तब उन्होंने कह दिया कि और शिकायतें दे दो।
वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा इस तरह से निजी स्कूल में जाने से डरना सवाल खड़ा कर रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.