पिपली : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने कहा स्कूलों में सभी अध्यापक हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के टेस्ट लेने के तुगलकी फरमानों के विरोध में 21 मई को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यलय के सामने धरना देंगे। धरना देने के बाद डीसी व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रधान सचिव विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा सुरीना राजन का पुतला फूकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खुद गत माह हुए लोकसभा चुनावों के टेस्ट में पूरी तरह फेल हो चुकी है। ऐसे में वे अब अध्यापकों के टेस्ट लेने के फरमान जारी करके उनका मनोबल गिराने का काम कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा कि स्कूलों में हर वर्ष शिक्षा के गिरते स्तर के जिम्मेदार शिक्षा विभाग के आलाधिकारी हंै। जो बिना धरातल की सच्चाई जाने आए दिन नए-नए फरमान जारी करके अध्यापकों बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग ने इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया तो जिले के सभी अध्यापक अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के टेस्ट में जो ड्यूटियां लगाई गई थी उनका टीए,डीए, आज तक नहीं दिया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.