** गोरखपुर के छात्र ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में दाखिले के लिए होने वाली साझा प्रवेश परीक्षा, मुख्य (जेईई, मेन) के नतीजों में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आने लगी हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जारी की गई जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों के गलत रोल नंबर से जारी हो गई हैं। सीबीएसई दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे गोरखपुर के परीक्षार्थी अमित तिवारी के परिजनों के मुताबिक, अमित के रोल नंबर के लिए वेबसाइट पर जो उत्तर पुस्तिका डाली गई है, वह गलत है। प्रश्न पत्र का सेट भी उसे दिए गए सेट से अलग है। कई अन्य अभिभावकों ने भी ऐसी ही शिकायत की है। सीबीएसई ने सभी को जल्दी ही इस विसंगति को दूर करने का भरोसा दिलाया है।
जेईई, मेन की उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक किया जाना इसलिए शुरू किया गया था ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो। किसी छात्र को उत्तर पुस्तिका जांचने में हेरा-फेरी की आशंका नहीं रह जाए। इससे पूर्व छात्रों को सिर्फ नतीजे बताए जाते थे। उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने के बाद छात्रों को नतीजों को चुनौती देने में भी आसानी होती है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.