** पनीर व काले छोले शीघ्र, एक सप्ताह के अंदर अन्य आइटम भी, चल रहा है ट्रायल
फरीदाबाद : मिड डे मील में शीघ्र अन्य आइटम को शामिल किया जाएगा। अभी 10 आइटम ही बच्चों की थालियों में परोसा जा रहा है। शीघ्र पनीर व काले छोले को शामिल कर लिया जाएगा। अन्य आइटम भी एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा। इसका ट्रायल किया जा रहा है।
स्कूलों में मिल रहे दोपहर के भोजन में मिल रहे आइटम की ओर ध्यान दिया गया था। प्रदेश सरकार ने 16 आइटम को सूचीबद्ध किया है। इसे महीने में बदल कर देना है। जिले के बच्चों को 10 आइटम दिया जा रहा है। शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को उठाया था कि जब 16 आइटम है तो फिर कम क्यूं दिया जा रहा है। इस संबंध में आला अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिले में इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन द्वारा मिड डे मील का वितरण किया जाता है। इसके तहत गुडग़ांव, पलवल, फरीदाबाद व कुरुक्षेत्र में दोपहर का भोजन स्कूलों में दिया जा रहा है।
दो आइटम किया गया शामिल :
पनीर व काले छोले को शामिल कर लिया गया है। इसका वितरण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। बाकी आइटम का ट्रायल चल रहा है। फाउंडेशन के डीजीएम रविन्द्र खुंडेजा ने बताया कि बच्चों को मेन्यू के तहत आइटम परोसे जा रहे हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.