
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक आरके यादव ने बताया कि दिसंबर 2013 में हुई एमएससी (एडपीआर) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमएससी (मास कम्युनिकेशन) प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमएससी (माइक्रोबायोलोजी) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमसीए तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2011, एमटेक (ईईई) तृतीय सेमेस्टर (मेन), बीटेक (आईटी) सातवां सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2009, बीटेक (पीपीटी) पांचवें सेमेस्टर (मेन), बीटेक (एई) पंचम सेमेस्टर (मेन), बीटेक (सीएसई) प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2010, बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (मेन) बैच 2010, बीटेक (ईसीई) तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2009-10 तथा बी फार्मेसी सातवां सेमेस्टर (रिअपीयर) रोल नंबर 09125006 से 09125060 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.