यमुनानगर : एचटैट की परीक्षा खत्म करने के लिए अब राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ भी एकजुट हो गया है। संघ की ओर से अब राज्य सरकार से भी एचटैट परीक्षा का समाप्त करने की अपील की है। इस सिलसिले में 22 बिंदुओं पर संघ की ओर से विरोध जताया गया है। गांव जयधर में हुई मीटिंग में संघ के पदाधिकारियों ने अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है। प्रधान संत कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में वरिष्ठ प्राध्यापक साहब सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी अध्ययन किया गया। रिटायर्ड डीईओ पीएल बब्बर, रिटायर्ड प्रिंसिपल कुंदनलाल कालड़ा, राकेश गुप्ता, हेड मास्टर ओमप्रकाश सैनी, सुशील गुलाटी शिक्षाविदों के क्लब ने एचटैट की समाप्ति पर जो तथ्य उजागर किए वे बहुत गंभीर सनसनीखेज हैं। इन तथ्यों के उजागर होने से परीक्षा की विश्वसनीयता पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इस अनावश्यक परीक्षा की जगह एचएसएससी के पेपर को कारगर बताया गया है। साहब सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्कूलों में पीजीटी के लिए कोई पात्रता परीक्षा नहीं है जबकि एचटैट परीक्षा के अंक भी मेरिट में शामिल नहीं होते। उन्होंने कहा कि इसका सिलेबस भी अटपटा है और दूसरी नौकरियों में भी कहीं कोई पात्रता परीक्षा नहीं होती। db
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.