फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय रतिया में प्रधान रघुनाथ मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य महासचिव सीएन भारती प्रदेश सचिव राजेन्द्र बाटू ने भाग लिया। श्री भारती ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला है। सरकार अपने एजेंडे के अनुसार शिक्षा के पाठ्यक्रम बदलाव पर ज्यादा जोर दे रही थी। उनका उद्देश्य शिक्षा में सकारात्मक बदलाव अध्यापकों की समस्याओं के निदान बारे कम था। सरकार का ध्यान दिलाने के लिए 18 मई को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामंत्री को मांग पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि गेस्ट अध्यापक, लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचरों को सेवा सुरक्षा दी जाए अन्यथा अध्यापक संघ इनके साथ मिलकर आंदोलन चलाएगा। मिड-डे-मील को ठेके पर दिए जाए। इससे गुणवत्ता और पौष्टिकता ओर गिरेगी। पाठ्यक्रम में बदलाव सहन नहीं किया जाएगा। दाखिला ऑनलाइन करने के नाम पर अध्यापकों में डर आतंक का वातावरण पैदा किया जा रहा है, उसे अध्यापक संघ सहन नहीं करेगा।
अध्यापक सिर्फ आंकड़े इकट्ठे कर सकता है। ऑनलाइन करना सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार अध्यापकों की सहमति और तालमेल से होगा। इस प्रकार अध्यापकों को आतंकित करके नहीं। जिला प्रचार सचिव नोरंग यादव ने अध्यापकों से 18 मई को 3 बजे फतेहाबाद पहुंचने की अपील की। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.