खरखौदा : बुधवार सात अक्टूबर को प्रदेश की जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी है। इन मामल से प्रदेश के हजारों लोगों को भविष्य जुड़ा है।
करीब 14 महीने से चला रहा है, वो है नव नियुक्त 9870 जेबीटी का। जिसकी सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक सिब्बल की कोर्ट में होनी है। जिन एमए पास उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ उन्होंने आरोप लगाया था कि इस भर्ती में एमए के दो अंक नहीं लगाए गए। कोर्ट ने इस बारे में अफसरों एवं प्रोग्रामर से हलफनामा भी लिया था और सबकी संतुष्टि हो इसके लिए संबंधित कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क की भी जांच सीएफएसएल चंडीगढ़ से कराने के आदेश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में जमा हो चुकी है जो आज खुलेगी। इस भर्ती से भी करीब 10 हजार परिवार सीधे जुड़े हुए हैं। जिन प्राइमरी स्कूलों को इन पात्र अध्यापकों का फायदा पहुंचना है वे भी हजारों की संख्या में छात्र अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। दोनों ही महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई आज होनी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.