.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Monday, 5 October 2015

केंद्रीय विद्यालय की शिक्षक भर्ती का पर्चा लीक, परीक्षा रद्द

** रेवाड़ी में पुलिस की दबिश में 13 गिरफ्तार, छह आरोपी फरार
** लीक पेपर की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी तथा 40 एडमिट कार्ड बरामद 
** व्हाट्स-एप पर भी वायरल हो गई थी पेपर की ‘आंसर-की’
रेवाड़ी/नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की रविवार को आयोजित प्राइमरी टीचर परीक्षा (पीआरटी) का पर्चा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे रेवाड़ी पुलिस ने पेपर सॉल्व कराने वाले गिरोह के 13 लोगों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप, लीक पेपर की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी, परीक्षार्थियों के करीब 40 एडमिट कार्ड समेत कई अन्य चीजें बरामद हुई हैं। हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा हुई लेकिन इस दौरान ‘आंसर-की’ व्हाट्स एप पर वायरल हो गई। 
परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की आशंका के चलते केवीएस ने यह परीक्षा रद्द कर दी है। रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि केवीएस की ओर से देश भर के 158 केंद्रों में पीआरटी के लिए परीक्षा होनी थी। 
"इस गड़बड़ी में केवीएस का अधिकारी शामिल नहीं है। परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी दिल्ली के लोधी रोड स्थित ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन नामक एक एजेंसी को दी गई है। इसी एजेंसी को परीक्षा के पेपर तैयार करने, प्रिंटिंग करने और परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।"-- जीके श्रीवास्तव, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं सतर्कता, केवीएस 
एसएससी पेपर लीक में भी शामिल होने का संदेह
गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों में विजय के अलावा कोसली निवासी आशीष और सुमित, नैताना निवासी पवन, गुवानी निवासी सुजान सिंह, जुड्डी निवासी जितेंद्र, डहीना निवासी विक्रांत, चांदनवास निवासी संदीप, मालड़ा निवासी नरेंद्र सिंह, सेक्टर-4 धारूहेड़ा निवासी नीरज, खटोटी कलां निवासी राजकुमार व सुरेंद्र और अमजेर निवासी अवधेश शामिल हैं। दिल्ली से पेपर सॉल्व करने आया डीयू से जुड़ा व्यक्ति यहां से निकल चुका था। पकड़ा गया गिरोह पेपर लीक कराने में भी संलिप्त बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.