जींद : केंद्र सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में फोन के लिए दी जाने वाली
राशि जारी नहीं की गई है, ऐसे में बीएसएनएल ने फोन बिलों के 82 लाख रुपये
जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काट दिए हैं। पिछले चार दिनों से सरकारी
स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन बंद हैं। इन फोन कनेक्शनों पर ब्राडबैंड भी
लगा हुआ था, जिससे सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन फी¨डग के कार्य किए जाते थे।
बीएसएनएल की तरफ से सभी जिलों को हिदायत जारी कर दी है कि जब तक बिल नहीं
भरा जाएगा, तब तक स्कूलों के कनेक्शन दोबारा नहीं जोड़े जाएं। पूरे प्रदेश
में बीएसएनएल ने शिक्षा विभाग के 1768 के फोन कनेक्शन काटे हैं।
शिक्षा
विभाग ने बीएसएनएल के साथ समझौता करके सरकारी स्कूलों में फोन कनेक्शन
लगवाने का काम किया। इन कनेक्शनों पर ब्राडबैंड को भी चलाया जाता है। इसके
लिए बीएसएनएल ने कनेक्शन लगवाने से पहले ही शिक्षा विभाग से एक करोड़ 10
लाख रुपये की एडवांस राशि जमा करवा ली थी, जिसके बाद सरकारी स्कूलों में
बच्चों को इंटरनेट की शिक्षा दिए जाने के साथ-साथ स्कूलों के ऑनलाइन कार्य
भी होने लगे थे। 2 नवंबर से सरकारी स्कूलों में सभी फोन व ब्राडबैंड
कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके पीछे शिक्षा विभाग द्वारा इन कनेक्शन को लेकर
जारी बिल नहीं भरा जाना है। बताया जा रहा है कि कनेक्शन लगाने से पहले
शिक्षा विभाग ने जो एक करोड़ 10 लाख रुपये की एडवांस राशि जमा कराई थी, वह
अब बिलों में एडजस्ट होने के बाद पूरी हो चुकी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.