नई
दिल्ली : भारत रत्न से सम्मानित मशहूर वैज्ञानिक सीएनआर राव का
मानना है कि देश के 90 फीसद विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों के
पाठ्यक्रम बेकार हैं। यही कमी विश्व के शीर्ष संस्थान बनने की राह में
रोड़ा बन रहा है।
राव ने बुधवार को कहा, ‘हमारे देश में 90 फीसद
विश्वविद्यालयों के पास पुराने पाठ्यक्रम हैं। हम कोष बढ़ाने, बुनियादी
ढांचा बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन विषय में कोई सुधार नहीं दिखता है।
दुनिया के 100 विश्वविद्यालयों की श्रेणी से भारत के संस्थान क्यों बाहर
हैं, उसका सबसे बड़ा कारण यह पिछड़ापन है। दुनिया के दूसरे मुल्कों में
शिक्षा पाने गए ढेर सारे भारतीय छात्र देश में ही पढ़ना चाहते हैं। लेकिन
विदेश में उन्हें जिस तरह की शिक्षा और वातावरण हासिल है वैसी पेशकश करने
वाला कोई कॉलेज उपलब्ध नहीं है।' dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.