नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से
नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाने वाला
प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) का आयोजन अब नहीं होगा। दरअसल, वर्ष
2013 में विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, निर्णय क्षमता, तार्किक समझ व
समस्या को हल करने में रुचि और संवाद क्षमता के मूल्यांकन के लिए शुरू किए
गए इस प्रयास को बंद कर दिया गया है। अब नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को
फॉरमेटिव असेसमेंट चार (एफए-4) में शामिल किया जाएगा। हालांकि, ग्यारहवीं
कक्षा के विद्यार्थियों के विषय में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सीबीएसई
के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी की ओर से इस बाबत सभी स्कूल प्रमुखों को
क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक
की ओर से जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान सत्र में पीएसए हटाने का निर्णय
किया गया है। स्कूलों को कहा गया है कि नौवीं कक्षा के जो छात्र उक्त
मूल्यांकन व्यवस्था में शामिल नहीं हो पाए हैं या फिर अपने स्कोर में सुधार
के इच्छुक हैं, वे एफए-4 में शामिल होंगे। 1सूत्र बताते हैं कि पीएसए खत्म
करने के पीछे का अहम कारण इसका कठिन होना था। नई व्यवस्था के तहत अब नौवीं
कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फॉरमेटिव असेसमेंट (एफए) के अंक व समेटिव
असेसमेंट (एसए) के अंक अलग-अलग करने का निर्णय भी लिया गया है। वर्तमान
सत्र (2015-16) में नौवीं कक्षा के पहले सत्र के एफए-1, एफए-2, व एसए-1 के
अंक स्कूलों को 15 दिसंबर तक बोर्ड को भेजने होंगे। एफए-3, एफए-4 व एसए-2
के अंकों की जानकारी 30 अप्रैल 2016 तक भेजनी होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.