चंडीगढ़ : छात्राओं को बेहतर देने के लिए यमुनानगर में डीएवी महिला
विश्वविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव पर मुहर
लगा दी है।
विश्वविद्यालय में शुरुआत में न्यूनतम तीन संकाय शुरू होंगे।
तीन साल बाद यूनिवर्सिटी को पीएचडी कराने की अनुमति दी जाएगी। यूनिवर्सिटी
के निर्माण से पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग से
भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) लेना होगा। डीएवी प्रबंधन को विद्यार्थियों
के लिए सस्ती फीस सुनिश्चित करते हुए कोष बनाने का निर्देश दिया है। नई
यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोसोर्ं में दाखिले केवल अंकों या ग्रेड या
फिर प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर कोसोर्ं में दाखिले
के लिए राज्य सरकार अलग से स्वीकृति देगी। दाखिले केवल मेरिट के आधार पर
होंगे और किसी भी कोर्स में प्रबंधन का कोई कोटा नहीं होगा। विश्वविद्यालय
में कुलपति और रजिस्ट्रार जैसे अहम पदों पर विद और प्रशासनिक क्षेत्र के
प्रसिद्ध व्यक्ति लगाए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के चालू होने से पहले प्रायोजक
निकाय द्वारा फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त आवासीय
सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.