हिसार : जीजेयूमें असिस्टेंट प्रोफेसरों के इंटरव्यू के परिणाम जारी करने पर कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून को होगी। जीजेयू में 13 जून को असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 42 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए थे। मगर कुछ आवेदनकर्ताओं ने जीजेयू की ओर से भर्ती के लिए बदले गए नियमों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट में 14 जून को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जीजेयू की ओर से विज्ञापन में दिए गए नियमों को बाद में बदले जाने पर साक्षात्कार के परिणाम पर रोक लगाने के निर्देश दिए। विवि को वकील के जरिये ई-मेल पर इसकी सूचना भी भेजी गई है।
गौरतलब है कि जीजेयू में कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसरों के दो पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें एक पद जनरल कैटेगरी एक पद एसी कैटेगरी के लिए दिया। इन पदों के लिए शुरुआत में आवेदनकर्ताओं के चुनाव के लिए रिसर्च के लिए 25 नंबर निर्धारित किए गए थे। 26 मई को आवेदनकर्ताओं की लिस्ट जारी की गई थी। असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों के लिए 184 ने आवेदन किए थे। एक पद के लिए 20 आवेदनकर्ताओं के आधार पर 40 आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। मगर कार्यकारी परिषद की बैठक में नियमों में बदलाव कर दिया गया। नियम बदलने की जानकारी भी वेबसाइट पर काफी दिन बाद अपडेट की गई।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.