राजधानी हरियाणा : एजुसेट का पाठयक्रम अब मनोरंजक बनाया
जाएगा। उत्कर्ष सोसाइटी जो पाठयक्रम तैयार करा रही है, इसमें पढ़ाई के लिए
ड्रामा को माध्यम बनाया जा गया है। ताकि प्रसारण के दौरान जब स्टूडेंट्स
इन्हें देखे तो उन्हें आनंद आए। प्रदेश के 21 जिलों से 21 ड्रामा तैयार
करवाए जाएंगे, जो सोशल, पर्यावरण और नैतिकता पर आधारित होंगे। हरियाणा
उत्कर्ष सोसाइटी ने शुक्रवार को पंचकूला में प्रदेश के दस जिलों के विषय
एक्सपर्ट के लिए एक सप्ताह की प्रशिक्षणशाला शुरू की है।
विषय एक्सपर्ट
के तौर पर शुक्रवार को मैग्सेसे अवार्डी वाटर मैन के नाम से जाना जाने
वाले डा. राजेंद्र सिंह और शहर के साहित्यकार मेहंदी दत्ता ने अपनी बात
रखी। डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के बाद हिंदुस्तान में दस गुणा
अकाल बढ़ा है। पिछले दो सालों में आठ गुणा ज्यादा बाढ़ आई है। साहित्यकार
मेहंदी दत्ता ने कहा कि सिर्फ संवादों से नाटक लिख देना काफी नहीं है।
कार्य व्यापार, प्रकाश योजना और नाटकीय स्थितियों में मौन भी नाटकीय भाषा
बन जाता है। जबकि द्वितीय भाग में सभी एक्सपर्ट को खुद के नाटक स्क्रिप्ट
लिखवाई गई। इस मौके पर हरियाणा उत्कर्ष सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर
जोगिंद्र सिंह हुड्डा, जीएम नीरज वर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.