.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 17 June 2017

मदवि में 22 से प्रवेश परीक्षाएं शुरू

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही केंद्रीय कृत प्रवेश प्रक्रिया 2017 के तहत 22 जून से 24 जून तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 22 जून को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक एमएससी-बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोर्मेटिक्स, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, इनवायरमेंटल साइंसेज, इनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलोजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, माइक्रोबिअल बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी जूलॉजी की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। 22 जून को दोपहर 2.30 बजे से चार बजे तक एमएससी-फारेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 जून को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक एमफार्मेसी-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिक्स-ड्रग रेगुलटरी एफेयर्स, फार्मास्यूटिक्स, ड्रग रेगुलटरी एफेयर्स, फार्मासुयटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोगनोसी, फार्माकोलॉजी की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 जून को दोपहर 2.30 बजे से चार बजे तक एमएससी-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री-मैथेमेटिकल स्ट्रीम, केमिस्ट्री- नान मैथेमेटिकल स्ट्रीम, केमिस्ट्री-स्पेशलाइजेशन इन फार्मास्यूटिकल्स मैथेमेटिकल/नॉन मैथेमेटिकल स्ट्रीम की प्रवेश परीक्षा होगी। 24 जून को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक एमएससी-मैथेमेटिक्स, मैथेमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी। 24 जून को दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक एमएससी-फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा होगी। इस केन्द्रीयकृत प्रवेश परीक्षा के तहत महर्षि दयानंद विवि रोहतक, कुरुक्षेत्र विवि कुरुक्षेत्र, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के विज्ञान-जीवन विज्ञान, औषध विज्ञान, भौतिक विज्ञान, फारेंसिक विज्ञान संकायों के विषयों के पाठ्यक्रम प्रवेश संचालित किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.